Hyundai Alcazar Facelift Launch Date: नया अवतार सामने आया!
जैसा कि हम लोग देख पा रहे हैं, 2024 में जनवरी से फरवरी के बीच बहुत सारी गाड़ियों की लॉन्च हुई और 2024 के आने वाले महीने में और भी बहुत सारे गाड़ियों की लॉन्चेस होगी। इस बीच, हुंडई ने भी हुंडई अल्काजार का नया वर्जन फेसलिफ्ट के तौर पर लाने जा रहा है, जिसका लॉन्च डेट 1 अप्रैल 2024 को रखा गया है।
Hyundai Alcazar Facelift: दाम और विशेषताएं
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह हुंडई के तरफ से ऑफिशल रिलीज डेट रिपोर्ट नहीं है, बल्कि रिपोर्ट को हुंडई के वर्कर्स के द्वारा बाहर आया है। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट एक एसयूवी सेगमेंट की कार होने वाली है, जो 7 सीटर वाली लंबी कार है जो बाजार में उतरने वाली कई गाड़ियों की टक्कर देगी।
Hyundai Alcazar Facelift Interior: नए फीचर्स के साथ
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को स्टार्टिंग प्राइस 18 लाख रुपए से टॉप प्राइस 24 लाख रुपए तक 1 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ दो-स्क्रीन लेआउट, दो-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और पूर्ण ADAS की उम्मीद है।
Hyundai Alcazar Facelift: अपेक्षित विमानमूल्य रेंज
हुंडई की तरफ से पेश किया जा रहा है हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का दाम पुराने सेगमेंट वाले हुंडई अल्काजार से थोड़ा ज्यादा हो सकता है। इस गाड़ी की कीमत स्टार्ट हो सकती है 18 लाख रुपए से और 24 लाख रुपए तक।
अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल Hyundai Alcazar Facelift Launch Date को पूरी पढ़ें।