Radhika Merchant Wedding Lahanga Kisne Banaya: प्री वेडिंग सेरेमनी में राधिक ने पहना ये खास लहंगा, जानिए किसने किया है ये लहंगा डिजाइन!

Radhika Merchant Wedding Lahanga Kisne Banaya: देश की सबसे बड़ी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर इन दोनों खुशियों का माहौल चल रहा है, पूरे गुजरात में जश्न का माहौल है। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही दूल्हा बनने जा रहे हैं। वह अपनी मंगेतर राधिका मरचेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आपको बता दूं कि इन दोनों गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की तैयारी जोरों शोर से चल रही है। हर तरफ अनंत और राधिका की शादी की चर्चा चल रही है, इसी बीच कपल की शादी का शुरुआत लगन लाखुवान से हुई है।

अपने इस पहले इवेंट में राधिका बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने अपने इस सेरेमनी में जो लहंगा पहना हुआ था, उसका हर तरफ चर्चा हो रहा है।आखिर किस ने इस लहंगे को डिजाइन किया है? ये लहंगा का मेकर कौन है? यदि आप भी इस खबर को विस्तार में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

राधिका के लहंगे ने सबका ध्यान खींचा

प्री वेडिंग सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने जो जो लहंगा पहना हुआ था. उसने सबका ध्यान अपनी और खूब खींचा। इस लहंगे में राधिका काफी ज्यादा प्यारी लग रही थी। लगन लखवानु में राधिका ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का कस्टमाइज फ्लोरल वर्क का खूबसूरत लहंगा पहना था। इस लहंगे में सीक्वेंस पेज का भी काम हुआ था। पेस्टल कलर के लहंगे में कलरफुल फ्लोरल पेच लगे हुए काफी एलिगेंट लुक दे रहे थे। इस लहंगे के साथ राधिका ने डायमंड का सेट पहना था।

राधिका ने गले में नेकलेस इयररिंग और मांग टीका लगाया हुआ था। राधिका न रेड बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किय था। वही राधिका ने इस लुक के लिए खुले बालों को चुना जिसमें सॉफ्ट कार्ल्स दिए हुए थे। इसके साथ राधिका ने बहुत ही सटल या मेकअप किया हुआ था, जो लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। इस पूरे लुक मैं अनंत अंबानी की होने वाली राधिका काफी ज्यादा सुंदर लग रही थी।

इस दिन अनंत और राधिका लेंगे सात फेरे

जैसा कि अभी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी चल रही है। आपको बता दूं कि यह सेरेमनी 3 मार्च तक चलने वाली है। वही अंबानी परिवार के शानदार शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलवुड तक के दिग्गज स्टार सिरकत ले रहे है। वही बात करें शादी की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद अंबानी और राधिका मरचेंट इस साल 12 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं।

शादी की डेट पक्की हो चुकी चुकी है। धीरे-धीरे शादी की डिटेल सामने आ रही है। आपको बता दूं कि इस शादी से पूरा देश जश्न के माहौल में बदल गया है। हाल में ही यह खबर सामने आई कि अंबानी परिवार अनंत और राधिका की शादी में आने वाले मेहमानों को एक खास कैंडल गिफ्ट करने वाले हैं जिन्हें दिव्यांग कारीगर अपने हाथों से बनाएंगे।

Related posts:

Radhika Marchant Father: अनंत अंबानी के ससुर है करोड़ों के मालिक, नेटवर्थ जानकर हिल जाएगा दिमाग!
बिज़नेस
Shark Tank India Season 3: देश के उभरते एंट्रेप्रेन्यूर्स को मिलेगा एक नया मौका
फाइनेंस
Sourav Joshi Car Collection: YouTube से खरीदी गई शानदार गाड़ियों का सफर
बिज़नेस
Suchana Seth: चौंकाने वाली कहानी, जिसमें है बच्चे की हत्या का आरोप
बिज़नेस
Deepika Padukone turns 38 Birth Day पर, उनकी कमाई की खास बातें
बिज़नेस
Attero Success Story:कूड़े से सोना बनाने वाले की कहानी, 300 करोड़ की कंपनी की उड़ान!
बिज़नेस
इंफोसिस को टूटी 12500 करोड़ रुपये की डील: साल 2023 में बड़ा झटका
बिज़नेस
लोन स्कैम: धोखाधड़ी लोन ऑफरों से सतर्क रहें और बचाव के उपाय
फाइनेंस
विश्व के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज - भारतीय स्टॉक मार्केट का पाँचवा स्थान
बिज़नेस
गौतम आदानी ने सिर्फ 7 दिनों में अपने नेट वर्थ में $10 बिलियन की बढ़ोतरी देखी है। इस शानदार वृद्धि ने...
बिज़नेस