Ram Mandir Viral Video: राम मंदिर के गर्भगृह में दिखा अद्भुत नजारा, लोगों ने बताया चमत्कार!

Ram Mandir Viral Video: जब से उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ है, तब से राम मंदिर आए दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। हर दिन रामलला के दर्शन करने के लिए करोड़ों भक्तजन पहुंचते हैं। इस राम मंदिर ने अयोध्या को एक नई पहचान दिलाई लोग विदेश से भी रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्री राम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कई बातें ऐसे सामने आई जो किसी चमत्कार से कम नहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भगवान की प्रतिमा की आंखें बोलने लगी।

रामलाल की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने खुद इस चमत्कार को पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मैंने जो मूर्ति बनाई गर्भगृह के अंदर जाकर उसके भाव बदल गए और उसकी आंखे बोलने लगी। अरुण योगी राज बताया कि गर्भ ग्रह के बाहर मूर्ति की छवि अलग थी लेकिन मूर्ति को जब गर्भ ग्रह के प्रवेश कराया गया तो उसका भाव बदल गया मैं भी इसे महसूस किया है। उसका कहना है कि मैंने गर्भग्रह में अपने साथ मौजूद लोगों को भी इस बारे में बताया था कि ये दैवीय चमत्कार है या और कुछ और लेकिन मूर्ति में बदलाव हो गया था। अब एक बार फिर से राम मंदिर में कुछ ऐसा हुआ जिसे लोग एक बार फिर से इसे चमत्कार बता रहे हैं। यदि आप भी इस नए चमत्कार को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Ram Mandir Viral Video

दरअसल भगवान राम के मंदिर के गर्भगृह में एक पक्षी पहुंच गया और पक्षी ने प्रभु श्री राम के मूर्ति कि परिक्रमा करने लगा। इस पक्षी का भगवान राम के गर्भगृह पहुंचना लोगों द्वारा इसे एक अद्भुत चमत्कार बताया जा रहा है। लोगों का मानना है कि यह पक्षी कोई और नहीं बल्कि पक्षियों के राजा गरुड़ देव हैं, जो अपने आराध्य श्री राम का दर्शन करने आए हैं। लोगों ने इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया। सोशल मीडिया फिलहाल अभी यह वीडियो सोशल वायरल हो रहा है।

 

इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। और इस वीडियो के कैपेप्शन में लिखा है गरुड़ देवप्रभु श्री राम लाल के गर्भ ग्रह की स्थापना कर रहे हैं। लोग यह अद्भुत नजारा काफी ज्यादा देखने के बाद अद्भुत बता रहे हैं और लोग इसे राम भगवान की कृपा समझ रहे हैं।

लोगों में बढ़ी और श्रद्धा

जब से रामलाल के मंदिर में गरुड़ देव ने परिक्रमा लगाया है, इस मंदिर के प्रति लोगों के मन मे और श्रद्धा बढ़ गई है। लोग भारी मात्रा में अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं और रामलाल का दर्शन कर रहे हैं। आपको बता दूं कि रामलला के इस चमत्कार वाला वीडियो अभी इंटरनेट के सभी प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लोग इस वीडियो को दबाकर शेयर कर रहे हैं और हिंदुत्व का मिसाल बता रहे हैं सनातन धर्म के जितने भी चाहने वाले हैं इस वीडियो पर दबाकर लाइक और इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं दोस्तों आपने अभी तक इस वीडियो को देखा है या नहीं नीचे कमेंट में अपना राय जरूर लिखें।

Related posts:

3 Professional Photo Editing Website: इन वेबसाइट की मदत से करें अपने फोटो को प्रोफेशनल तरह से एडिट, ...
एजुकेशन
UPSC Eligibility Criteria : जाने योग्यता, आयु सिमा और बहुत कुछ
एजुकेशन
Video Editing Kaise Kare | मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करना सीखिए
एजुकेशन
Gaon Me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: इन धमाकेदार तरीकों से घर बैठे गांव में कमाए लाखों रुपए
एजुकेशन
5 Best AI Photo Editor 2024: एक क्लिक में आपके फोटो पर लग जायेंगे चार चाँद इस AI टूल की मदत से!
एजुकेशन
Top Free Finance Skills Courses in 2024: करियर बनाने का बेहतरीन मौका, सीखें यह फाइनेंस Skill बिल्कुल...
एजुकेशन
आज से ही खोलें Best Zero Balance Bank Account: सबसे आसान और लाभदायक तरीका!
एजुकेशन
Photo Resize: Photo का Size कम करने के लिए ये ट्रिक्स आपको चौंका देंगी
एजुकेशन
Edit PDF: बिना पैसे खर्च किए PDF को Edit कैसे करें? सीखें आसान तरीका
एजुकेशन
Convert Your Photos to PDF:आप बिना किसी पेसा खर्च किए फोटो को PDF में बदल सकते हैं
एजुकेशन