Nubia Z60 Ultra Launch Date in India: न्यूबिया का यह शानदार फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च!
नूबिया एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसने हाल ही में चीन में Nubia Z60 Ultra को लॉन्च किया है। इस फोन को भारत में 6000 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ देखने को मिलेगा।
Nubia Z60 Ultra Specification
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 के चिपसेट के साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर है। यह फोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Category Specification
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android v14
- सिक्योरिटी: In-Display Fingerprint Sensor
- डिस्प्ले: 6.8 इंच AMOLED Screen, HDR10+, 1500 nits (peak), 120 Hz Refresh Rate
Nubia Z60 Ultra Display
Nubia Z60 Ultra में 6.8 इंच का बड़ा AMOLED पैनल है जिसमें 1116 x 2480px रेजोल्यूशन और 400ppi का पिक्सेल डेंसिटी है। इसमें पंच होल टाइप डिस्प्ले है और अधिकतम 1500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
Nubia Z60 Ultra Battery & Charger
इस फोन में 6000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी है जो नॉन-रिमूवेबल है। इसके साथ 80W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जिससे फ़ोन मात्र 48 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
Nubia Z60 Ultra Camera
Nubia Z60 Ultra के रियर में 64 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 16 MP + 12 MP का ड्यूल कैमरा है।
Nubia Z60 Ultra Launch Date in India & Price
Nubia Z60 Ultra की भारत में लॉन्च डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसकी कीमत अप्रैल के पहले सप्ताह में ₹52,990 के आस-पास हो सकती है।