Photo Resize:फोटो का साइज कैसे कम करें: Android डिवाइस पर
Samsung Gallery app का इस्तेमाल
आप वेब पर फोटो (Photo) अपलोड करना चाहते हैं, लेकिन साइज (size) बड़ी होने की वजह से उसे अपलोड नहीं कर पा रहे हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन परिस्थितियों में फोटो का साइज कम कर उसे आसानी से भेज और अपलोड कर सकते हैं। मगर ध्यान रखें कि फोटो को रीसाइज करने का मतलब उसे क्रॉप करना नहीं होता है। आइए आपको बताते हैं मोबाइल-पीसी पर फोटो का साइज कैसे कम कर सकते हैं?
Samsung Gallery app की मदद से आसानी से फोटो का साइज कम करें।
चरण-1: सबसे पहले अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर Gallery app को ओपन करें।
चरण-2: अब उस इमेज को ओपन करें, जिसका साइज कम करना चाहते हैं।
चरण-3: यहां नीचे-दायीं तरफ कोने में तीन-डॉट मेनू पर टैप करें। इसके बाद वर्तमान इमेज की साइज को दिखने के ‘डिटेल’ को सलेक्ट कर लें।
चरण-4: इमेज एडिटर को ओपन करने के लिए नीचे ‘एडिट’ बटन पर क्लिक करें।
चरण-5: फिर आपको नीचे-दायीं तरफ कोने में तीन-डॉट मेनू पर टैप करना है। यह Resize वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें।
चरण-6: आप इमेज साइज को 20%, 40%, 60% या 80% तक कम कर सकते हैं।
चरण-7: इमेज साइज को कितना कम करना चाहते हैं, उस साइज के बगल में दिए गए बटन पर टैप करें। इसके बाद ‘डन’ पर क्लिक करें।
चरण-8: ऊपर दायीं तरफ कोने में ‘सेव’बटन पर क्लिक करें।
बता दें कि सैमसंग यूजर्स को इमेज रीसाइज करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है।
Photo Resize करें: Compress image size in kb & mb app से
आप वेब पर फोटो (Photo) अपलोड करना चाहते हैं, लेकिन साइज (size) बड़ी होने की वजह से उसे अपलोड नहीं कर पा रहे हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन परिस्थितियों में फोटो का साइज कम कर उसे आसानी से भेज और अपलोड कर सकते हैं। मगर ध्यान रखें कि फोटो को रीसाइज करने का मतलब उसे क्रॉप करना नहीं होता है। आइए आपको बताते हैं मोबाइल-पीसी पर फोटो का साइज कैसे कम कर सकते हैं?
Compress image size in kb & mb ऐप की मदद से फोटो का साइज कम करें।
चरण-1: पहले यह ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
चरण-2: अब ऐप को ओपन करें और फोटो को चुनें जिसका साइज कम करना है।
चरण-3: इमेज की घटी हुई साइज को देखें और उसे कंप्रेस करें।
चरण-4: अब आप उसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।
यह ऐप ओरिजिनल इमेज की रिजॉल्यूशन को नहीं बदलेगा।
iPhone पर फोटो का साइज कम करें: Image Size ऐप के साथ
आप वेब पर फोटो (Photo) अपलोड करना चाहते हैं, लेकिन साइज (size) बड़ी होने की वजह से उसे अपलोड नहीं कर पा रहे हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन परिस्थितियों में फोटो का साइज कम कर उसे आसानी से भेज और अपलोड कर सकते हैं। मगर ध्यान रखें कि फोटो को रीसाइज करने का मतलब उसे क्रॉप करना नहीं होता है। आइए आपको बताते हैं मोबाइल-पीसी पर फोटो का साइज कैसे कम कर सकते हैं?
Image Size ऐप की मदद से iPhone पर आसानी से फोटो का साइज कम करें।
चरण-1: पहले ऐप स्टोर से Image Size ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
चरण-2: अब ऐप को ओपन करें और फोटो को चुनें जिसका साइज कम करना है।
चरण-3: फोटो का साइज रीसाइज करें और उसे सेव करें।
बैच इमेज रीसाइज करने के लिए Batch Resize ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।
Windows पर इमेज का साइज कम करें: TinyWow और MS Paint के साथ
आप वेब पर फोटो (Photo) अपलोड करना चाहते हैं, लेकिन साइज (size) बड़ी होने की वजह से उसे अपलोड नहीं कर पा रहे हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन परिस्थितियों में फोटो का साइज कम कर उसे आसानी से भेज और अपलोड कर सकते हैं। मगर ध्यान रखें कि फोटो को रीसाइज करने का मतलब उसे क्रॉप करना नहीं होता है। आइए आपको बताते हैं मोबाइल-पीसी पर फोटो का साइज कैसे कम कर सकते हैं?
Windows पर इमेज का साइज कम करने के लिए TinyWow और MS Paint का उपयोग करें।
TinyWow: इमेज को ऑनलाइन रीसाइज करें।
MS Paint: बेसिक फोटो एडिटिंग टूल का उपयोग करें।
TinyWow का उपयोग करके आप वेब-आधारित रीसाइजिंग कर सकते हैं, जबकि MS Paint का उपयोग करके आप वेब बारेमेक साइजिंग कर सकते हैं।